Wednesday, 29 May 2013

सुपरहिट शायरी हिन्दी मे

 हिन्दी शायरी
सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है,
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है,
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।

1 comment:

  1. नजर चाहती है दीदार करना
    दिल चाहता है प्यार करना
    क्या बताऊँ इस दिल का आलम
    नसीब में लिखा है इंतज़ार करना

    ReplyDelete